शराब पीकर हंगामा कर रहा था जदयू नेता, बदन पर नहीं था एक भी कपड़ा, पुलिस ने भेजा जेल

0
sharab baramad

पटना: एक ओर नीतीश सरकार राज्य में पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर समाज सुधार यात्रा पर निकले हुए हैं। वहीं दूसरी ओर उन्हीं के जिले में जदयू के युवा नेता शराब के नशे में धुत होकर नंगा नाच कर रहे है। युवा नेता का नंगा नाच करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला इस्लामपुर प्रखंड के जगदीशपुर गांव का है। वायरल वीडियो की सूचना के बाद पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया है। वीडियो मंगलवार की रात की बताई जा रही है। इसमें स्पष्ट दिख रहा है कि जदयू नेता किस प्रकार नग्न अवस्था में घर के बाहर खड़े होकर अपने भाई को गाली गलौज दे रहा है। इस मामले जदयू के मुख्य जिला प्रवक्ता धनंजय कुमार देव ने कहा कि पार्टी से निष्‍कासित है। लेकिन ऐसे नेता की कोई जरूरत नहीं है। सुशासन की सरकार में दोषी कोई भी हो दंडित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कि जय प्रकाश प्रसाद उर्फ कारू को इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा जदयू का प्रभारी बनाया गया था। फिलहाल वह पार्टी में नहीं है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

इस मामले में इस्लामपुर थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जगदीशपुर गांव में शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करने की सूचना उन्हें मिली। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जयप्रकाश नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय उसके बदन पर एक भी कपड़ा मौजूद नहीं था। गिरफ्तार युवक को मेडिकल जांच कराया गया। जिसके बाद शराब के पीने की पुष्टि हुई। उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है।

इस मामले में इस्लामपुर प्रखंड के जदयू अध्यक्ष मोहम्मद तनवीर आलम ने बताया कि इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र का युवा जदयू प्रभारी जगदीश पुर निवासी जयप्रकाश प्रसाद उर्फ कालू को बनाया गया था और पिछले कई सालों से इस पद पर रहकर पार्टी के लिए कार्य कर रहा था।