पचरुखी कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए बैठक

0
kabristan ki baithak

परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के पचरूखी प्रखंड के तरवारा बाजार के बड़े कब्रिस्तान सरकारी घेराबंदी कराने के लिए काजी टोला में अहम बैठक मरगुब सईद अंसारी के यहा हुआ जिसमे गाँव के मुस्लिम समुदाय के लोगों शामिल हुए। तरवारा कब्रिस्तान की घेराबंदी कराने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग ब्लॉक से लेकर जिला तक आवेदन देकर कब्रिस्तान की घेराबंदी कराने के लिए माँग करते आ रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता एवं जनप्रतीनिधि के खामोशी के वजह से आज तक तरवारा कब्रिस्तान की घेराबंदी नहीं हो सका जबकि साल भर पहले डीसीएलआर के आदेश अनुसार ब्लॉक के माध्यम से चार चार सरकारी अमीन से पैमाइस कराया गया और अगल बगल के खेतिहर द्वारा कब्रिस्तान की जमीन अतिक्रमन कर लिया गया है, यहा तक कब्रिस्तान में आने जाने का रास्ता उसको भी अवरुद्ध कर दिया गया जबकि इस कब्रिस्तान में काजी टोला, कुरूम टोला, तरवारा अंसारी मोहल्ला, शाह टोली मोहल्ला की मयीयत दफन किया जाता है इस कब्रिस्तान की रकबा एक बीघा पाँच कट्ठा सोलह धुर है आज बैठक कर एलाके के सारे मुस्लिम समाज के लोग बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करता है। इस बैठक में शामिल मौलाना मोहम्मद अली साहब, मौलाना अब्दुल हमीद साहब, ग्यासुदिन साहब, भोला साई, करीमउल्लाह ठीकेदार, इफ्तेखार अली उर्फ सोनू बाबु, मोहम्मद इस्लाम अंसारी, जलालुद्दीन अंसारी, बाबू मोहम्मद अंसारी, मोहम्मद साबिर अंसारी, फूल मोहम्मद अंसारी, नौशाद अहमद, जदयू के सीनियर लीडर अब्दुल करीम रिजवी, मौलाना फै‍याज़ आलम, मुमताज आलम, शेख नौशाद आलम, नेयाज अहमद सैफी, गोल्डेन सैफी, बाबूजान सैफी, मोहम्मद हदीस अंसारी. आदि मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali