पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य

0
police

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाने कि पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब सिसवन थाने एवं चैनपुर ओपी की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कुख्यात राजू सिंह को गिरफ्तार कर लिया। चैनपुर ओपी क्षेत्र के नवादा गांव निवासी कुख्यात राजू सिंह की खोज पुलिस को काफी दिनों से थी। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि कुख्यात राजू की साठगांठ अंतरराज्यीय गिरोह से हैं। जिन लोगों के संपर्क में आकर राजू लूट की बड़े-बड़े वारदातों को अंजाम देता था। राजू के ऊपर एक दर्जन से अधिक लूटपाट के मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। शातिर दिमाग रखने वाला राजू लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए उत्तरप्रदेश, बंगाल,उड़ीसा, छत्तीसगढ़ सहित नेपाल तक भी जाता था। राजू को बिहार पुलिस के अलावा और भी विभिन्न राज्यों की पुलिस को तलाश थी। सिसवन थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजू कोई लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। उसके बाद से पुलिस ने अपना जाल बिछाया जिसे राजू की गिरफ्तारी संभव हो सकी। राजू की गिरफ्तारी से जहां सिसवन और चैनपुर ओपी की पुलिस ने राहत की सांस ली, वहीं उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में हुए लूटपाट के उद्भेदन कर सकेंगी। राजू की गिरफ्तारी के बाद सिसवन थाना क्षेत्र के लोग को अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali