भूमि विवाद में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार, जेल

0
bhumi vivad

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुड़ियापुर गांव में शनिवार को हुई हिंसक झड़प में एक आरोपित अभियुक्त मकसूद आलम को पुलिस ने शनिवार की रात गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद रविवार को उसे जेल भेज दिया। पुलिस अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापामारी कर रही है।ज्ञात हो कि कुड़ियारपुर गांव में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर आजम अली और मकसूद आलम के बीच मारपीट हुई थी। इसमें दोनों तरफ से चार लोग घायल हो गए थे। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इसमें आजम अली की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया तथा सिवान से भी उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि इसके पूर्व आजम अली और मकसूद आलम बीच शनिवार की रात तू-तू मैं-मैं हुई थी। उस वक्त मामला शांत हो गया, लेकिन शनिवार को दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए थे और दोनों तरफ से लाठी-डंडा एवं रॉड से एक-दूसरे पर हमला किया गया। इसमें दोनों पक्षों से चार लोग एक पक्ष से आजम अली और सैयद कलीम तथा दूसरे पक्ष के मकसूद आलम एवं नाजिर अहमद घायल हो गए थे। सभी घायलों को इलाज के लिए बड़हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र लाया गया। घायल अजीम अली के बयान पर बड़हरिया थाना कांड संख्या 169/19 पुलिस ने दर्ज किया है जिसमें मकसूद आलम समेत अन्य को आरोपित किया गया है। पुलिस मकसूद आलम को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि हत्या के प्रयास करने के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपित घर छोड़ फरार हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali