सिवान में दो बाइक की भिड़ंत में एक की स्पॉट डेथ, दूसरे घायल को कराया गया भर्ती

0

सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के नैनिजोर गांव में सेमाटार की ओर जाने वाली सड़क पर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस के कब्‍जे में हैं दुर्घटनाग्रस्‍त वाहन

मृतक की पहचान टरवां गांव निवासी अर्जुन सहनी के रूप में हुई है। घायल चित्‍ताखाल गांव का रहने वाला धर्मेंद्र यादव बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घायल के होश में आने पर उसका बयान दर्ज किया जाएगा। फिलहाल, दोनों दुर्घटनाग्रस्‍त वाहन पुलिस के कब्‍जे में हैं।

काफी तेज गति से आ रही थीं दोनों बाइक

ग्रामीणों की मानें तो दोनों बाइक काफी तेज गति से आ रही थीं। टक्‍कर लगते ही दोनों बाइक पर सवार चालक बहुत दूर जाकर गिरे। हादसा देखकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और लहूलुहान हालत में दोनों को अस्‍पताल पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी गई। इस बीच एक बाइक सवार ने दम तोड़ दिया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। साथ ही एंबुलेंस बुलाई गई।

पहुंचे दारोगा और स्‍वजनों को दी घटना की जानकारी

सड़क दुर्घटना की सूचना पर दारोगा राजेश कुमार पहुंचे। उन्‍होंने अर्जुन की जेब से मोबाइल निकाला और उससे घर का नंबर ढूंढ कर कॉल किया। इसके बाद स्‍वजनों को घटना की जानकारी दी। साथ ही घायल के स्‍वजनों को भी बुलाया गया। मृत अर्जुन वार्ड सदस्‍य बताए जा रहे हैं। उनकी पत्‍नी लीलावती देवी, बेटे अभिमन्‍यु सहनी और बेटी सरिता देवी का पुलिस ने बयान लिया। पोस्‍टमॉर्टम कराने के बाद शव स्‍वजनों को सौंप दिया गया। घायल को डॉक्‍टरों ने पीएचसी से सिवान सदर अस्‍पताल रेफर किया है। उसकी हालत भी गंभीर बनी है। स्‍वजनों का कहना है कि वे बेहतर इलाज कराने के लिए घायल को गोरखपुर या पटना लेकर जाएंगे।