चिराग को राजनाथ सिंह ने दिया जवाब, बोले- डंके की चोट पर कहता हूं नीतीश के दामन पर भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं

1

छपरा: बिहार विधानसभा चुनाव लगातार सीएम नीतीश को निशाने पर लेने वाले चिराग पासवान को भारतीय जनता पार्टी जवाब पर जवाब दे रही है। एक ओर चिराग पीएम मोदी के लिए तारीफों की पूल बांध रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सीएम नीतीश के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं। चिराग के तमाम आरोपों के बाद अब केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मैदान में उतर गए हैं। छपरा के मशरक और गोपालगंज के बैकुंठपुर में शनिवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। उन्होंने डंके की चोट पर कहा कि बिहार ही नहीं पूरे हिंदुस्तान में कोई भी व्यक्ति अंगुली उठाकर नहीं कह सकता है कि सीएम नीतीश कुमार के दामन पर कोई भ्रष्टाचार के आरोप है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शनिवार को सारण जिले के बनियापुर विधानसभा के मशरक में और गोपालगंज के बैकुंठपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित वीआईपी पार्टी उम्मीदवार विरेन्द्र ओझा को नाव और बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश कुमार तिवारी को कमल छाप से जीताने की अपील की।राजनाथ सिंह ने कहा की यह बहस का मुद्दा हो सकता है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ये काम नहीं किया, ये काम क्यों किया। लेकिन यह कोई नहीं कह सकता है कि उनके ऊपर किसी तरह के भ्रष्टाचार के आरोप लगे हो।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा की हमारे बिहार रेजिमेंट के 20 जवानों ने अपनी सहादत देकर भारत माता के स्वाभिमान को बचाने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि जिन माताओं ने ऐसे वीर जवान को माताओं ने अपने कोख से पैदा किया है।वैसे माताओं के चरणों में शीश झुकाकर नमन करते है. जिन्होंने अपने बलिदान देकर भारत के स्वाभिमान की रक्षा की है।आज उनके बदौलत दुनिया के किसी देश में यह हिम्मत नहीं है कि वे भारत के एक इंच की जमीन पर कब्ज़ा कर सके।राजनाथ सिंह ने कहा की बिहार में बीजेपी जदयू की सरकार बनाइये। दीपावली आ रही है दीपावली के मौके पर लक्ष्मी जी घर में आती है. इसीलिए लोग पूजा पाठ करते है. लेकिन लक्ष्मी जी घर में आती है तो लालटेन लेकर घर में नहीं आती है, बल्कि वे कमल के फूल पर बैठकर घर में आती है। इसलिए इस बार चुनाव में बीजेपी गठबंधन समर्थित उम्मीदवार भाजपा को कमल, जदयू को तीर,हम, वीआईपी को नाव छाप पर भारी मतों से चुनाव जिताकर एनडीए की सरकार बनाइये।

1 COMMENT

Comments are closed.