संजीवनी एप से कोविड के लिए कराएं पंजीकरण

0
sanjivani app

परवेज अख्तर /सिवान:
यूं तो कोरोना संक्रमण के प्रसार के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से नए-नए उपकरण तथा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अलावा जांच की प्रक्रिया में भी तेजी लाई जा रही है, ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संजीवनी एप की उपयोगिता और लाभ सुनिश्चित कराने की पूरी कोशिश की जा रही है। इस एप को आरोग्य सेतु एप की तर्ज पर बिहार सरकार द्वारा विकसित किया गया है। इस एप की मदद से कोविड-19 की जांच के लिए स्वयं का पंजीकरण कराया जा सकता है, वहीं नजदीकी जांच केंद्र की जानकारी भी ली जा सकती है।बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचाव व सुविधा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी आमलोगों को उपलब्ध कराने के लिए इस एप को विकसित किया गया है। इसे गूगल प्ले स्टोर या स्वास्थ्य विभाग व राज्य स्वास्थ्य समिति की वेबसाइट से मोबाइल पर डाउनलोड कर इंस्टॉल किया जा सकता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा

इस एप को डाउनलोड करने के बाद लोगों को अब कोरोना की जांच के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा। इसके मद्देनजर इस एप में एक फीचर दिया गया है। जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन रजिस्टर कर कोरोना के जांच के लिए फॉर्म भर सकते हैं। कोविड-19 के टेस्ट के लिए ऑनलाइन आपको व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी। इसमें नाम, उम्र, मोबाइल नंबर ईमेल आइडी एवं एड्रेस के साथ लक्षण भी बताना होगा। संबंधित व्यक्ति को उपरोक्त जानकारी देने के साथ यह भी बताना होगा कि क्या वे कंटेनमेंट जोन में रहते हैं या फिर कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं।

कहते हैं अधिकारी

संजीवनी एप से कोविड की जानकारी जैसे बचाव, अस्पताल आदि ले सकते है। वहीं जांच करने के लिए पंजीकरण भी कर सकते हैं।

डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा

सिविल सर्जन सिवान