सिवान: बैठक के दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व महिला समाजसेवी को दी गई श्रद्धांजलि

0

परवेज अख्तर/सिवान: राष्ट्रीय हलवाई महासभा जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के शहर के राजेंद्र पथ स्थित निवास पर संपन्न हुई। बैठक में संगठन की मजबूती तथा अधिक से अधिक स्वजातीय बंधुओं को जोड़ने के विषय पर चर्चा हुई। इस दौरान महासभा के पटना निवासी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता तथा महिला समाजसेवी नीलम गुप्ता के आकस्मिक निधन से मर्माहत सदस्यों द्वारा उक्त दोनों लोगों के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

श्रद्धांजलि देते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि पारस बाबू समाजसेवी होने के साथ-साथ हलवाई समाज की भलाई के लिए सदैव तत्पर रहते थे। हलवाई जाति को अति पिछड़ा श्रेणी में शामिल कराने में उनकी महती भूमिका रही है। हम सभी उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देते हैं। ईश्वर उनको चिर शांति प्रदान करें। श्रद्धांजलि के दौरान मुख्य रूप से समाजसेवी उमेश कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, अरुण कुमार, द्वारिका प्रसाद, रवि कुमार, अमर कुमार, सुजीत कुमार, किशोर कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here