भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष में तनाव, एक पक्ष ने थाने में आवेदन देकर लगाई गुहार

0
police

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के मिश्रचक गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में भारी तनाव व्याप्त है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने अनहोनी की आशंका जताई है. इस संबंध में उक्त ग्राम निवासी रामजी भगत ने अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष नौतन को शिकायती पत्र देकर अपने खतियानी जमीन पर जबरदस्ती निर्माण कार्य कराने की शिकायत की है. अपने थाना एवं अंचल को दिए आवेदन में रामजी भगत ने गांव के ही जितेंद्र भगत, मुन्ना भगत, रामाशंकर भगत एवं अन्य अज्ञात लोगों पर जबरन निर्माण कार्य करने एवं हथियार आदि से डराने धमकाने का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लॉकडाउन के दौरान निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, जहां स्थानीय लोग भयभीत हैं और किसी अनहोनी के होने से आशंकित हैं. इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद 7 कट्ठा 11 धूर खतियानी जमीन में लगभग 1 कट्ठा जमीन का अतिक्रमण जितेंद्र भगत एवं मुन्ना भगत द्वारा करते हुए जबरन निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इसी को लेकर दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अगर जरूरत पड़ी तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.