आइडियल क्विज प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को मिला पुरस्कार

0

छपरा: जिले के मशरख प्रखंड के डुमरसन गांव में कैरियर कोचिंग सेंटर के सौजन्य से आयोजित आईडियल क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें 150 सौ छात्रों ने भाग लिया। जिसमें जांच पड़ताल के बाद प्रथम स्थान पर डुमरसन के बिटू कुमार पंडित को साइकिल, दूसरे स्थान पर चालीस आरडी के सुंदर गांव के सैफ अली को साइकिल, तीसरे स्थान पर चांद कुदरिया के प्रिस कुमार, फरदहिया के जगजीवन राज को हाथ घड़ी,चौथे स्थान पर बंगरा के नसीम अख्तर,डुमरसन के अनमोल कुमार को दिवाल घड़ी, पांचवें स्थान पर कुदरिया के अजली कुमारी, रोजी खातुन को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। मौके पर क्वीज प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता अकबर अली खान ने बताया कि क्षेत्र के लड़कों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने को वे लगातार क्वीज प्रतियोगिता कराते रहते हैं जिससे छात्रों में शिक्षा के प्रति प्रतिस्पर्धा बनी रहें। मौके पर पुरस्कार पाकर छात्रों में खूशी देखी गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM