साइकिल चोर समझकर शिक्षक ने की छात्र की पिटाई, वीडियो VIRAL होने के बाद जांच में जुटी पुलिस

0

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में नाबालिग छात्र की लात-घूसे से पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां एक निजी स्कूल के टीचर द्वारा पार्किंग में खड़े एक छात्र को साइकिल चोर समझ कर बेहरमी पीटा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब टीचर द्वारा छात्र की पिटाई की जा रही थी, तो उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कई लोगों ने मिलकर की पिटाई

हालांकि, जैसे ही छात्र पिटाई के दर्द से शोर मचाने लगा तो एक-एक कर वहां लोगों की भीड़ जुटने लगी. भीड़ में से भी कुछ लोगों ने छात्र पर अपना हाथ साफ किया. इधर, स्कूल की छत से किसी ने पिटाई का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया.

घटना के संबंध में छात्र के पिता ने बताया कि उनका बेटा किसी कार्य से स्कूल गया था, जहां निजी स्कूल के शिक्षक और उनके सहयोगियों ने साइकिल चोर समझ कर उसकी बुरी तरह पिटाई की. मारपीट के कारण बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए बीरपुर ललित नारायण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पिटाई से घायल बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

पीड़ित ने न्याय की लगाई गुहार

घायल लड़के के पिता ने कहा कि बीरपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई गई है. जो भी दोषी हों पुलिस उसे सख्त से सख्त सजा दे. वहीं, जब इस बाबत बीरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि छात्र के पिटाई का वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया है. वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है, जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.