दो पक्षों के बीच जबरदस्त फायरिंग….मौके पर पहुंची पुलिस पर भी हमला….दारोगा घायल….

0

पटना: लखीसराय का गिद्धा गांव उस समय गोलियों की तरतराहट से थर्रा उठा जब मछली मारने के विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी झड़प हो गयी। वर्चस्व की लड़ाई में दोनो पक्षों ने जमकर फायरिंग की। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई तो पुलिस पर हमला कर दिया गया। हमले में एक एसआई घायल हो गया। घटना हलसी थाना इलाके की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिले के हलसी थाना क्षेत्र के गिद्धा गांव में बुधवार की सुबह मछली मारने के विवाद में दो पक्षों में तनातनी हो गई। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि दोनों पक्षों की ओर से बंदूक निकल गयी। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग और बाद में कार्रवाई को पहुंची पुलिस पर ही हमला कर दिया। इस हमले में हलसी थाना के एक एसआई घायल हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक गिद्धा गांव में बुधवार की सुबह सड़क किनारे पैन में पूर्वी व पश्चिमी गिद्धा के लोग मछली मार रहे थे। इसी बीच दोनों गांव के लोगों में मछली मारने को लेकर ही पहले तो कहासुनी हुई और फिर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। दहशत फैलाने के उद्देश्य से दोनों पक्षों की ओर से करीब दो दर्जन राउंड हवाई फायरिंग हुई। दोनों पक्षों का कहना था कि वह उसका इलाका है और वे ही मछली मारेंगे।