रघुनाथपुर की दो बेटियों का बिहार हॉकी अंडर 17 टीम में चयन

0

कर्नाटक में राष्ट्रीय बालिका हाकी प्रतियोगिता में लेंगी भाग

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव स्थित मैरीकम स्पोर्ट्स एकेडमी की दो बेटियाें का चयन बिहार अंडर 17 बालिका हाकी टीम में हुआ है। ये दोनों बेटियां कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय बालिका हाकी अंडर 17 प्रतियोगिता में बिहार टीम की ओर भाग लेंगी। चयनित खिलाड़ियों में पंजवार निवासी नाजिया खातून एवं खुशी कुमारी शामिल हैं। ये दोनों खिलाड़ी 29 दिसंबर को कर्नाटक के लिए रवाना होंगी। मैरीकाम स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच संतोष कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने बताया कि इन खिलाड़ियों का चयन खगड़िया में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालयीय खेल दक्ष-17 के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में हुआ है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने बताया कि इसके पूर्व इस संस्था की चार बेटियों का चयन बिहार हाकी टीम अंडर 14 में हो चुका है जो 27 दिसंबर से मध्य प्रदेश के ग्वालियर में होने वाली राष्ट्रीय बालिका हाकी खेल के लिए पहुंच चुकी हैं। चयनित होने पर खिलाड़ी नाजिया खातून व खुशी कुमारी ने बताई कि राज्य एवं राज्य से बाहर राष्ट्रीय खेल में प्रदर्शन करने का सौभाग्य कर्मयोगी घनश्याम शुक्ला की देन के कारण प्राप्त हुआ है। उन्हीं के आशीर्वाद से क्षेत्र के लड़कियां प्रदेश व देश में जिले का नाम रौशन कर रही हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के चयन होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है।