मशरक में स्वच्छ और भयमुक्त नगर पंचायत चुनाव को लेकर शस्त्रों का शुरू हुआ सत्यापन

0

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
मशरक नगर पंचायत चुनाव स्वच्छ और भयमुक्त कराने के मद्देनजर जिला प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को मशरक थाने में लाइसेंसी शस्त्रों का सत्यापन किया गया। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा के आदेशानुसार प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने सत्यापन कार्य में शस्त्रों का रखरखाव, कारतूस की खरीद एवं खपत की भी जांच पड़ताल की। थाने पर सुबह शस्त्र धारियों की भीड़ लगी रही। थाना प्रभारी ने बताया कि इस दौरान दर्जनों से ज्यादा शस्त्रों का सत्यापन किया गया। प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया जाएगा जिसके लिए प्रशासन की तरफ से आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि‌ स्वच्छ, स्वतंत्र, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के उद्देश्य से शस्त्र नियमावली के तहत शस्त्रधारकों के शस्त्रों का सत्यापन किया जा रहा है। थाना क्षेत्र में जितने भी लाइसेंस धारी शस्त्र रखने वाले है उनको अपने अपने शस्त्रों का सत्यापन कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इसलिए सभी थाना परिसर में पहुंच शस्त्रों का सत्यापन जरूर करा लें। वहीं उन्होंने शस्त्र धारकों को चेतावनी देते हुए कहा कि निर्धारित तिथि एवं अवधि में शस्त्रों का सत्यापन नही कराए जाने की स्थिति में शस्त्र अनुज्ञप्ति रद्द करने का प्रस्ताव जिला में भेज दिया जाएगा।