नवविवाहित दंपतियों को आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर गिफ्ट कर रही हैं ‘नई पहल किट’

0
  • परिवार नियोजन कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए पहल
  • दूल्हे व दुल्हन को परिवार नियोजन के बारे में किया जा रहा है जागरूक
  • 2 बच्चों तक ही परिवार को सीमित रखने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा

छपरा: परिवार नियोजन के साधनों के इस्तेमाल की शुरुआत नव-दंपतियों के द्वारा ही होती है। इसलिए नव-दंपतियों के कंधे पर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने की अधिक ज़िम्मेदारी होती है। इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नई पहल की गयी है। अब नवविवाहित जोड़ों को शादी में नाते-रिश्तेदारों से मिलने वाले पारंपरिक उपहार के अलावा स्वास्थ्य विभाग एक नया तोहफा दे रहा है। इसे नई पहल किट नाम दिया गया है। इसे नवविवाहित जोड़े को आशा कार्यकर्ता की ओर से भेंट किया जाता है। इसके माध्यम से दूल्हे व दुल्हन को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया जा रहा है। यह किट बांटने की शुरुआत जिले में हो चुकी है। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत यह पहल की है। इसके तहत जनसंख्या स्थिरीकरण से नवविवाहितों को जोड़ने के लिए प्रेरणा दी जाएगी। इस किट में स्त्री, पुरुष के लिए प्रसाधन की सामग्री के साथ-साथ परिवार नियोजन की सामग्री भी रखी गयी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आशा घर-घर जाकर दे रही हैं शगुन

पड़ोस की आशा वर्कर्स विवाहित जोड़ों को यह शगुन दे रही हैं। परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए आशा वर्कर्स घर-घर जाकर नवविवाहित जोड़े को किट दे रही हैं । साथ ही आशा नवविवाहितों को किट में उपलब्ध परिवार नियोजन के साधनों के विषय में जानकारी भी प्रदान कर रही है।

नयी पहल किट में मिलेगा ये समान

परिवार कल्याण व स्वास्थ्य मंत्री की ओर से बधाई पत्र, जूट का बैग, विवाह पंजीकरण फॉर्म, एक पंपलेट, कंडोम किट, गर्भ निरोधक गोलियां, तौलिया, सेंट, कंघी, दो सेट रुमाल, जानकारी कार्ड, शीशा,.आशा कार्यकर्ता व एएनएम के मोबाइल नंबर, गर्भ जांच किट एवं इमरजेंसी कंट्रासेप्टिव पिल्स।

2 बच्चों तक ही परिवार को सीमित रखने के लिए प्रोत्साहित करना

इस किट में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक पत्र भी है, जिसमें परिवार नियोजन के फायदों के बारे में लिखा गया है। इस पत्र का उद्देश्य नवविवाहित जोड़ों को जनसंख्या स्थिरी करण के लिए सचेत करने के साथ 2 बच्चों तक ही परिवार को सीमित रखने के लिए प्रोत्साहित करना है।

आशाओं को दी जा रही जानकारी

केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक प्रेमा कुमारी ने बताया कि नई पहल किट के संबंध में आशाओं को विस्तार से जानकारी दी गयी है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ केयर इंडिया भी सहयोग कर रहा है। आशाओं को किट में मौजूद साधनों के इस्तेमाल के विषय में बताया जा रहा है। साथ ही यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आशाएं नवविवाहित जोड़ों को परिवार नियोजन साधनों के विषय में सटीक जानकारी उपलब्ध करा पाएं।

गर्भनिरोधक के फ़ायदे

  • मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी
  • प्रजनन संबंधित स्वास्थ्य जटिलताओं से बचाव
  • अनचाहे गर्भ से मुक्ति
  • एचआईवी-एड्स संक्रमण से बचाव
  • किशोरावस्था गर्भधारण में कमी
  • जनसंख्या स्थिरीकरण में सहायक