छपरा : कुपोषण को दूर भगाने को मशरक सीडीपीओ कार्यालय परिसर में लगा पोषण मेला

0

छपरा : बाल विकास परियोजना विभाग के द्वारा प्रखंड मुख्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय परिसर में पोषण मेला का आयोजन किया गया। मेले का उदघाटन बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा और सीडीपीओ शशि कुमारी ने फीता काट और 5 वर्षीय बच्चे से केक काटकर किया।पोषण मेला 31 मार्च तक चलेगा। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सीडीपीओ शशि कुमारी ने नवजात शिशुओं और गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पोषण बच्चों के बेहतर भविष्य और समृद्ध समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है। सरकार कुपोषण को मिटाने के लिए जी-जान से लगी हुई है। इसके लिए आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चो को पौष्टिक पोषाहार का नियमित वितरण कराया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं को भी पौष्टिक आहार दिया जा रहा है, ताकि पेट में पलने वाला बच्चा कुपोषण का शिकार न हो।बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने भी इस योजना के तहत जानकारी देते हुए कहा कि कुपोषण को दूर करने का उपाय लोगों के बीच जागरूकता फैलाने से ही संभव हो सकेगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके लिए स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास परियोजना द्वारा जागरूक करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सीडीपीओ शशि कुमारी ने कहा कि आम लोगों में नवजात बच्चों और धातृ महिलाओं के पोषण के प्रति जागरुकता के लिए मेला का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक संतुलित आहार जरूरी है। संतुलित आहार के अभाव में खासकर बच्चों व स्त्रियों को कुपोषण का शिकार होना पड़ रहा है। कुपोषण के कारण बीमारियों से लड़ने की हमारी क्षमता कम हो जाती है। कार्यक्रम के दौरान महिला सेविका चांद तारा खातुन की विधिवत गोदभराई की रस्म अदायगी की गई जिसमें मां और गर्भ में पल रहे बच्चे के पोषण से सम्बंधित सामानों दी गई।वही पोषण मेला में पोषण से सम्बंधित फल, सब्जी, दूध और पोषक तत्वों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। कार्यक्रम की समाप्ति पर पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी, अमृता कुमारी, प्रिती कुमारी और सेविका मधुरानी सिन्हा, रिंकी कुमारी, गुड्डी कुमारी, पुनम देवी, विभा देवी, मालती देवी, गुड्डी कुमारी समेत दर्जनों सेविका उपस्थित रही।