छपरा: सामाजिक सुरक्षा पेंसन योजना के लाभार्थियों अपना जीवन सत्यापन अवश्य कराएं

0

छपरा: जिले के बनियापुर प्रखंड मे सामाजिक सुरक्षा पेंसन योजना के लाभार्थियों को अपना जीवन प्रमाणीकरण कराना आवश्यक है। जिन लाभार्थियों का प्रमाणीकरण नहीं होगा। उनका पेंसन बंद हो जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के आदेश के आलोक में जिला पदाधिकारी सारण के निदेश पर प्रखंड कार्यालय शिविर में पंचायतवार अथवा कॉमन सर्विस सेंटर पर लाभार्थी अपना जीवन प्रमाणीकरण करा सकते है। 26 फरवरी तक अलग- अलग पंचायत के लिये प्रखंड कार्यालय शिविर में अलग-अलग तिथि निर्धारित की गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही पंचायत सचिव एवं विकासमित्र को निदेशित किया गया है कि पंचायत प्रतिनिधियों से सामंजस्य स्थापित कर लाभार्थियों को नजदीक के सीएससी अथवा पंचायतवार प्रखंड कार्यालय में लाकर जीवन प्रमाणीकरण कराना सुनिश्चित करे। बीडीओ श्री ठाकुर ने बताया कि बनियापुर में मान्यतप्राप्त 22 सीएससी सेंटर कार्यरत है। जहाँ लाभुक अपनी सुविधा अनुसार पहुँच आसानी से जीवन प्रमाणीकरण करा सकते है। इस दौरान सीएससी संचालकों द्वारा लापरवाही बरतने अथवा किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर सेंटर रद्द करने की कारवाई की जाएगी। मालूम हो कि विभाग द्वारा 28 फरवरी तक जीवन प्रमाणीकरण के लिए अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।