छपरा : कटावरोधी कार्यो की गुणवत्ता से कोई समझौता नही- नीतीश कुमार

0

मुख्यमंत्री ने किया सारण तटबंध का निरीक्षण

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

छपरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को सारण तटबंध पर चल रहे कटावरोधी कार्यो का निरीक्षण किया एवं  इस कार्य मे लगे कर्मियों एवं पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बाढ़ नियंत्रण विभाग के पदाधिकारियों द्वारा उन्होंने कहा कि कटावरोधी कार्यो की गुणवत्ता से कोई समझौता नही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सारण और गोपालगंज के बीच स्थित सारण तटबंध पर चल रहे कटावरोधी कार्यो को समय समय पर वरीय पदाधिकारियों द्वारा मोनिटरिंग करायी जाएगी एवं आनेवाले समय मे तटबंध का चौड़ीकरण एवं पक्कीकरण का कार्य भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाढ़ से हर साल होनेवाले नुकसान को रोकने के लिए सरकार पूरी तरह सजग है। इससे पहले मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार  एवं जल संसाधन मंत्री  संजय झा दोपहर ढाई बजे हेलीकॉप्टर से  सारण तटबंध के  किनारे स्थित करचोलिया गांव पहुँचे एवं वहां से गाड़ी से सारण तटबंध पहुँचे ।मुख्यमंत्री दस मिनट तक पैदल ही सारण तटबंध के किलोमीटर 76 एवं 77 के बीच चल रहे कटावरोधी कार्य का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री की आगवानी के लिए महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल , तरैया विधायक जनक सिंह ,जदयू के पूर्व प्रदेश सचिव शैलेन्द्र प्रताप सिंह सहित जदयू भाजपा के कई नेता मौजूद थे