कोविड-19 से बचाव के लिए डीपीओ व सीडीपीओ ने किया स्वनिर्मित मास्क का वितरण

0
WhatsApp Image 2020-06-04 at 5.01.53 PM
  • लोगों से मास्क प्रयोग करने के लिए किया गया प्रेरित
  • घर पर कपड़े का मास्क बनाने के लिए दी गयी जानकारी
  • होम विजिट कर लोगों में फैला रहीं है जागरूकता

छपरा :कोरोना वायरस के खिलाफ छिड़ी जंग में आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ता भी इस संकट की घड़ी में आगे सेवा में जुटी है। छपरा सदर शहरी क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घरों में मास्क तैयार कर, आम लोगों में वितरित किए जा रहे है। सदर शहरी क्षेत्र के सीडीपीओ कुमारी उर्वशी के पहल पर इस संकट के समय में आंगनबाड़ी केंद्रों की वर्करों द्वारा घरों में ही सिलाई मशीन से मास्क तैयार किए जा रहे है तथा इन मास्क को घर-घर जाकर पारिवारिक सदस्यों अनुसार उन्हें वितरित किए जा रहे है। बुधवार को ब्रहम्पुर स्थित वार्ड नंबर 2 में आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय व सदर शहरी क्षेत्र के सीडीपीओ कुमारी उर्वशी के द्वारा स्वनिर्मित मास्क का वितरण किया गया। मास्क वितरण के दौरान डीपीओ वंदना पांडेय ने लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं अपने घरों में ही रहने के लिए प्रेरित किया। डीपीओ ने बताया कि क्षेत्र को कोविड-19 से बचाव के लिए जब मास्क की आवश्यकता महसूस हुईं तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने घरों में मास्क तैयार करने का कार्य शुरू किया है। इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका स्मिता प्रिया, शांति कुमारी, सेविका सीता यादव, शर्मिला, चंचल, सलमा खातुन, निशा पाठक समेत अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2020-06-04 at 5.01.50 PM

घर पर हीं मास्क बनाने के लिए कर रहीं है प्रेरित

सदर सीडीपीओ कुमारी उर्वशी के द्वारा मास्क वितरण के दौरान लोगों को मास्क का प्रयोग करने तथा घर पर हीं मास्क बनाने के लिए प्रेरित किया गया है। सीडीपीओ ने कहा कि बाजार में मास्क न मिलने पर उसे आसानी से घर पर भी बनाया जा सकता है और अपने आप को और अपने से संपर्क में आये लोगों को सुरक्षित रखा जा सकता है। मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करनेके लिए भी प्रेरित कर रही है। सीडीपीओ ने बताया कि फेस मास्क पहनने से पहले अच्छी तरह से हाथ धोएं। अगर फेस कवर गीला या नम हो जाता है तो तुरंत उसे बदल लें और कभी भी बिना धुले इसका इस्तेमाल न करें। अपना मास्क किसी को पहनने के लिए न दें। घर में सभी लोगों के लिए अलग मास्क होने चाहिए।

150 लोगों में किया गया वितरण

सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने बताया कि बुधवार को शहर के ब्रहम्पुर स्थित वार्ड नंबर 2 में करीब 150 महिलाएं-बच्चें एवं बच्चों में मास्क का वितरण किया गया तथा नियमित रूप से मास्क की धुलाई कर प्रयोग करने के लिए जागरूक भी किया गया।

इन बातों का रखें विशेष ध्यान 

  • मास्क अच्छी तरह से फिट हो किनारों पर गैप न हो
  • मास्क गीला या नम नही होना चाहिए
  • मास्क को रोज धोएं
  • रोजाना 5 मिनट उबलते पानी में रखें
  • मास्क पहनने से पहले उसे अच्छी तरह सुखाए
  • अपना मास्क किसी ओर को पहनने के लिए न दें
  • मास्क बनाने के लिए आप कोई भी कपड़ा ले सकते है लेकिन वो कपड़ा साफ होना चाहिए
  • हमेशा अपने साथ एक एक्स्ट्रा मास्क रखें
  • जिस पानी में आप मास्क धो रहे है उसमें नमक भी डाल सकते है