छपरा में प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों का हुआ मूल्यांकन परीक्षा

0

छपरा: सारण जिला अंतर्गत सभी थानों में व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु प्रतिनियुक्त प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों के प्रशिक्षण का मूल्यांकन करने के लिए पुलिस केंद्र, सारण में जांच परीक्षा का आयोजन किया गया। जांच परीक्षा कुल 50 अंकों का था। जिसमें, 20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (1 अंक), 10 लघु उत्तरीय प्रश्न (1.5 अंक), 03 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (05 अंक) वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 नंबर का नेगेटिव मार्किंग था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जांच परीक्षा के बाद सभी प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक का पुलिस केन्द्र में फिजिकल टेस्ट एवं बीएमआई (लंबाई, वजन आदि) जांच किया गया। पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा सभी प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों का सारण समाहरणालय सभागार में कक्षा आयोजित किया गया। जिसमें इनके प्रशिक्षण की समीक्षा की गई और प्रशिक्षण में गुणवत्तापूर्ण सुधार हेतु सुझाव और निर्देश दिए गए। साथ ही अंत: विषय और कई विविध विषय के संबंध में जानकारियां दी गई ताकि प्रशिक्षण गुणवत्तापूर्ण हो सके और आगे ये सभी अच्छे पदाधिकारी के रूप मे अपने दायित्वों का निर्वहन करें।