पेट्रोल पंप व्यवसायी के शिक्षक पिता की दूसरी पुण्य तिथि पर स्वास्थय शिविर आयोजित

0

छपरा: जिले के मशरक प्रखंड के बंगरा गांव स्थित आर एस पेट्रोलियम के प्रांगण में पेट्रोल पंप व्यवसायी के प्रधानाचार्य शिक्षक पिता की दूसरी पुण्य तिथि पर निःशुल्क एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ईलाज के लिए काफी संख्या में महिला पुरुष मरीज पहुंचे। कार्यक्रम की शुरूआत स्वर्गीय शिक्षक शत्रुध्न प्रसाद सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर याद किया गया। शिविर में एमबीबीएस चिकित्सक डॉ नरेंद्र किशोर सिंह द्वारा मरीजो का उपचार एवं चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। कार्यक्रम के संचालक सरोज कुमार सिंह ने बताया कि पिता स्व शत्रुध्न प्रसाद सिंह की पुण्य स्मृति में हर वर्ष स्वास्थ्य शिविर के आयोजन का लक्ष्य रखा गया है।शिविर में सभी रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक को बुलाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर के आयोजन की प्रशंसा हो रही है।उनके पिता हमेशा गरीब बच्चों की पढ़ाई की चिंता करतें थें, जिसके चलते वे भी उनके आदर्शों पर चलकर हमेशा गरीबों की मदद के तत्पर रहते हैं।ऐसा करने से उन्हें आत्मिक शांति मिलती है। मौके पर जदयू जिला सचिव सविता सिंह ने बताया कि वैसे तो हर कोई अपने पिता को बहुत प्यार करता है लेकिन ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो पिता की आत्मा शांति के लिए उनके पुण्यतिथि पर गरीबों का भला करने में पीछे नहीं रहते हैं। मौके पर चन्द्रकेतु नारायण सिंह, नरेंद्र सिंह काका, मिथलेश सिंह,मंतोष सिंघानिया,चन्दर्मणी सिंह,विवेक प्रताप सिंह,कन्हैया सिंह, जनवितरण प्रणाली दुकानदार संघ अध्यक्ष प्रशांत सिंह मौजूद रहे।