सिवान के गुठनी में कोरेन्टीन केंद्र प्रभारी से प्रवासी युवक की झड़प

0
corentiene centre

परवेज अख्तर/सिवान:- गुठनी के ताली गाँव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बने कोरेन्टीन सेंटर में बुधवार को एक प्रवासी युवक द्वारा सेंटर प्रभारी बनाए गए शिक्षक से झड़प होने की खबर है।प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त केंद्र पर प्रभारी बनाए गए शिक्षक पुनीत कुमार मिश्रा ने विकास कुमार बैठा को अभियुक्त बताते हुए गुठनी थाना में दिए अपने आवेदन में लिखा है कि बुधवार को महाराष्ट्र के जालौन से आए ताली दालचंद गाँव निवासी हारीन बैठा का पुत्र विकास कुमार बैठा सेंटर में रहने की जिद करने लगा लेकिन जगह के अभाव के कारण मेरे द्वारा मना करने पर गाली गलौज और मार पीट पर उतारू हो गया।इस मामले में पूछने पर थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है जिसपर जांचकर उचित कार्रवाई की जाएगी

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed