सीवान के हसनपुरा में अस्पताल का विल्डिंग करोड़ा का लेकिन सुविधायें नदारद

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा प्रखण्ड के जलालपुर स्थित सामुदायिक अस्पताल का सरकार ने करोड़ों रुपये की लागत से निर्माण कराया है।लेकिन इस अस्पताल में सुविधायें नदारद है। हसनपुरा भाजपा मंडल का महामंत्री शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि विल्डिंग करोड़ों का लेकिन बिजली की सुविधा नहीं है।अभी भी जनरेटर के माध्यम से कार्य लिया जाता है।आश्चर्य की बात यह है कि बगल के गांव जलालपुर में बिजली की सुविधा है।लेकिन इस अस्पताल में नहीं है। बुधवार को दिन के करीब 10:30 बजे कोई डॉक्टर नहीं थे। अस्पताल में मैनेजमेंट भी सही नहीं है। महामंत्री श्री सिंह ने कहा कि जिस तरह का अस्पताल का विल्डिंग है सरकार को सभी सुविधायें मुहैया करानी चाहिये।ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को समुचित इलाज किया जा सके। इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय कुमार ने बताया कि ओपडी सेवा बंद है।इसलिये डॉक्टर अपने कक्ष में होगें।बिजली के लिये प्रयास जारी है।बहुत जल्द बिजली का कनेक्शन हो जायेगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali