बड़हरिया के हबीबपुर में अंधविश्वास को लेकर दो गुटों में जमकर हुई मारपीट

0
bhumi vivad

परवेज अख्तर/सिवान :
जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव में अंधविश्वास को लेकर दो गुटों में हिंसक झपड में आधा दर्जन लोग घायल हो गये। एक पक्ष संजय कुमार और दूसरा पक्ष कृष्णा यादव के बीच विवाद हुआ है।सभी घायलों का इलाज बड़हरिया पीएचसी में हुआ।गंभीर रूप से घायल संजय कुमार को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज हेतु सिवान सदर अस्पताल में रेफर कर दिया।दोनो पक्षो ने एक दूसरे के खिलाफ कनुनी कारवाई करने हेतु बड़हरिया थाना में आवेदन दिया है। दोनो पक्षो को मिलाकर एक दर्जन लोगों को आरोपित बनाया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

एक पक्ष गंभीर रूप से घायल संजय कुमार ने बताया कि मेरे ही गांव के कृष्णा यादव  रीता देवी रीना देवी सहित आधा दर्जन लोगों मेरे दरवाजे पर मेरी माता को डायन कहते हुये और अश्लील गाली देते हुये आये,मैं गाली देने से मना किया तो उक्त सभी लोगो ने मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिये।जिससे मेरा सर फट गया और खून बहने लगा। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि दोनों पक्षो द्वारा एक दूसरे के खिलाफ़ आवेदन दिया गया है।जिस पर केस दर्ज करने की प्रकिया जारी है।