सिसवन ढाला पर जाम की समस्या बनी गंभीर

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
सिवान जंक्शन के पूरब सिसवन ढाला पर जाम की समस्या गंभीर हाे गई है। पिछले 10 साल से इस ढाला पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य लंबित है। सोमवार को ढाला बंद होते ही फाटक के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। वहीं थोड़ी देर बाद जब बैरियर खुल तो आगे निकलने की होड़ में वाहन चालक एक दूसरे को ओवरटेक करने लगे। इसके बाद गाड़ियों की बेतरतीब कतार के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। हालात ऐसे हो गए कि फाटक के दोनों तरफ 500-500 मीटर तक जाम देखने को मिला। जाम से निकलना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा था। वहीं जंक्शन पर खड़ी ट्रेनों को पास कराने के लिए बैरियर को पुन: गिराना मुश्किल हो गया। इससे ट्रेनों का परिचालन कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ। इधर इस जाम का असर शहर की मुख्य सड़क पर भी देखने को मिला। जाम के कारण शहर की सड़कों पर लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हुई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali